10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविराम में सावन महोत्सव में महिलाओं की प्रतिभा का रंग बिखरा

अविराम में सावन महोत्सव में महिलाओं की प्रतिभा का रंग बिखरा

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में सावन महोत्सव का आयोजन अविराम समूह की महिलाओं ने किया. कार्यक्रम का संचालन कुंदन गिद्ध व शबनम ने किया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर महिला कर्मियों ने रैंप वॉक के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सावन कास्ट्यूम, मेहंदी और अन्य प्रतियोगिताओं में कई राउंड के बाद सावन की रानी का खिताब प्यारी टोप्पो को, बेस्ट कास्ट्यूम ममता टोप्पो, बेस्ट हेयर स्टाइल सरिता, बेस्ट बैंगल पूजा को मिला. बेहतर प्रदर्शन के लिए पूना, शबनम, मालती, नमिता, कलावती और सुलेखा को सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार में स्टील का डिनर सेट, द्वितीय में इंडक्शन, तृतीय में मिक्सर, चतुर्थ में इलेक्ट्रिक केतली और कप सेट प्रदान किये गये. सभी महिलाओं ने विविध गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया. प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन कई वर्षों से हो रहा है जिसमें केवल संस्थान की महिला कर्मी भाग लेती हैं. इसका उद्देश्य छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना, आत्मविश्वास जगाना और तनाव से मुक्ति दिलाना है. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है. अविराम की प्रगति में महिलाओं का योगदान सराहनीय है और जहां महिलाएं प्रसन्न रहती हैं वहां खुशियां अपने आप आती हैं. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ संस्थान के प्रति समर्पण बनाये रखें, सुख और सौभाग्य प्राप्त होगा. मौके पर रेणुका, ममता, कुंदन, आरती, डॉली, प्यारी, शबनम, संगीता, अनुषा, तारामणी, सरिता, मालती, नमिता, कलावती, सुलेखा, तबस्सुम, श्वेता, नेहा, रौशन, पूना, खुशबू, प्राची, काजल, अफसाना, पूजा, बबिता और अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel