13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अथक प्रयास और लगातार परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है : उपायुक्त

अथक प्रयास और लगातार परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है : उपायुक्त

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरु ग्राम स्थित नंदलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय अरु के खेल प्रांगण में मंगलवार को नंदलाल प्रसाद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 32 और बालिका वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद और विशिष्ट अतिथि दुर्गेश प्रसाद साहू ने महात्मा गांधी एवं स्व नंदलाल प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अथक प्रयास और लगातार परिश्रम से सफलता मिलती है. उन्होंने सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के नियमों के अनुसार प्रतिस्पर्धा करने और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मार्गदर्शन दिया. विशिष्ट अतिथि दुर्गेश प्रसाद साहू ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय को छोड़कर यह टूर्नामेंट लगातार 1992 से आयोजित हो रहा है. यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती है. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला ब्लैक डायमंड तिगरा और एफसी रांची के बीच खेला गया, जिसमें एफसी रांची की टीम एक गोल से विजेता बनी. बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला ग्रीन आर्मी रांची और ब्लैक डायमंड तिगरा के बीच हुआ, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में ग्रीन आर्मी 4-2 से विजयी रही. विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान से आठवें स्थान प्राप्त सभी टीमों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने नकद राशि तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर सुखैर भगत, संदीप गुप्ता, कामेश्वर सिंह, प्रकाश उरांव, नंदकिशोर शुक्ला, अनिल उरांव, शौकत अंसारी, विजय पाठक, फज्ज्ल अब्बास, नेसार अहमद, बुदू भगत, गौतम प्रसाद, तबारक हुसैन सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel