13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व प्रांतीय प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व प्रांतीय प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय का नाम रोशन किया. स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भैया पीयूष कुमार (कक्षा 12वीं विज्ञान) ने प्रथम और भैया रोशन भगत (कक्षा 11वीं कला) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में बहन अनुपम लकड़ा (12वीं कला) ने प्रथम और उज्जवल देवघरिया (12वीं विज्ञान) ने द्वितीय स्थान हासिल किया. प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बहन राधिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्षेत्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बहन खुशी कुमारी (11वीं विज्ञान) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. कॉलेज परिवार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की. भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

किस्को. दुर्गा मंदिर के समीप मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ गणेश वंदना और माता की आरती से हुआ़ पुरोहित विमलेश मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना की. रांची नाज इवेंट के कलाकारों ने भक्ति जागरण में भावपूर्ण भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, वहीं, लोहरदगा डांस एकेडमी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम को रोचक बनाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. आयोजन में मुखिया जतरु उरांव, उपमुखिया सुधीर कुमार, मजिस्ट्रेट संजीत कुमार, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार, प्रमोद शाहदेव, राजकुमार मुंडा, मुकेश कुमार साहू, कृष्णा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वॉलेंटियर्स ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel