लोहरदगा. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, मध्याह्न भोजन और समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन डीआरडीओ सभागार में किया गया. उक्त जनसुनवाई में उपाध्यक्ष जिला परिषद विनोद उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार, सोशल यूनिट के सदस्य सरस्वती देवी, भीखू उरांव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, राजीव रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विनय बंधु कच्छप,सभी प्रखंडों के बीपीओ, सुफियान अंसारी, कुंदन कुमार, अभिषेक भारती मौजूद थे. जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा ने बताया कि मध्याह्न भोजन, पीएम पोषण योजना अंतर्गत 20 विद्यालयों के मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें किचन शेड मरम्मत, निर्माण, शौचालय मरम्मत, पानी की समस्या, विद्यालय अनुश्रवण एवं निरीक्षण बीआरपी, सीआरपी विद्यालय मॉनिटरिंग, किचेन डिवाइस आदि का निराकरण करते हुए निष्पादिन किया गया. जिन मामलों का निष्पादन जिला से संभव नहीं हो सका उसे राज्य स्तरीय सुनवाई के लिए भेजा गया. जिसमें शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित आदि मामले थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कहा कि सोशल ऑडिट होने से विद्यालयों की स्थिति की जानकारी होती है. जिसे आगे चलकर सुधार किया जा सकता है. ऑडिट की निरंतरता बनाये रखें. साथ ही उपस्थित बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी को कहा कि आप विद्यालय निरीक्षण अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं बच्चों के बैठ कर भोजन करके करें. ताकि वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके. बैठक में सोशल यूनिट की सरस्वती देवी, लिपिक, कुंदन कुमार,राजीव रंजन, परवेज आलम, मंजू कुमारी, ओम प्रकाश रंजन, प्रकाश रंजन, मोजाहिद सोहेल,जीतेन्द्र मित्तल, संजय कुमार, उपेंद्र नाथ ठाकुर, धमेंद्र सोनी, यूसुफ अंसारी, निशा कुमारी, राजेश देवघरिया, जनक कुमार सहित सभी प्रखंड के संबंधित सीआरपी, बीआरपी और विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है