8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेशरार में एक सप्ताह बाद बहाल हुई ब्रॉडबैंड सेवा

पेशरार में एक सप्ताह बाद बहाल हुई ब्रॉडबैंड सेवा

किस्को. पेशरार प्रखंड क्षेत्र में केबल कटने के कारण पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे बहाल कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, पेशरार-लोहरदगा मुख्य मार्ग पर बिजली का पोल लगाने के दौरान ऑप्टिकल फाइबर तार कट गया था, जिससे ऑनलाइन कार्य पूरी तरह बाधित हो गये थे. इस तकनीकी समस्या के कारण प्रखंड कार्यालय, अंचल, थाना, बैंक और प्रज्ञा केंद्रों में कामकाज ठप पड़ा था. म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) और बैंकिंग कार्यों के लिए सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले हजारों ग्रामीणों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी संचार व्यवस्था ठप होने से काफी परेशानी हो रही थी. शनिवार को देर शाम सेवा बहाल होने से अब लोगों को उम्मीद जगी है कि रुके हुए डिजिटल कार्य सोमवार से सुचारू रूप से शुरू हो सकेंगे. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

कैरो. सीओ कुमारी शिला उरांव ने शनिवार को दक्षिणी कोयल नदी स्थित खरता पुल के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. बिना नंबर वाले इस ट्रैक्टर को हनहट का बताया जा रहा है. सीओ ने मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel