कैरो. सीओ कुमारी शिला उरांव ने शनिवार को दक्षिणी कोयल नदी स्थित खरता पुल के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. बिना नंबर वाले इस ट्रैक्टर को हनहट का बताया जा रहा है. सीओ ने मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

