लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इतिहास के आचार्य रोहित कुमार दसौंधी ने गुरु जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन सिखों के मार्गदर्शक रहें और हिंदू धर्म की रक्षा कर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी. प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह का संपूर्ण जीवन त्याग और बलिदान की गाथा है, जिससे हमें राष्ट्र सेवा की सीख लेनी चाहिए. कार्यक्रम में नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, शिखा राय, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं भैया-बहन उपस्थित थे. मारवाड़ी युवा मंच का संगठनात्मक दौरा का समापन, जय प्रकाश शर्मा हुए सम्मानित
लोहरदगा. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों का संगठनात्मक दौरा निवर्तमान प्रांतीय संयोजक जय प्रकाश शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, महामंत्री दीपक गोयनका और उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल का लोहरदगा आगमन हुआ. पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए जय प्रकाश शर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. शाखा अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने अतिथियों का स्वागत किया. दौरे का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यक्रमों की समीक्षा और शाखा के साथ संवाद करना था. बैठक में लोहरदगा शाखा द्वारा आगामी समय में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, ताकि दिव्यांग भाई-बहनों की सेवा की जा सके. मौके पर अनुराग पोद्दार, चंदन राजगढ़िया सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

