लोहरदगा़ उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम का 20वां संस्करण आयोजित हुआ. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी मुखियाओं को संबोधित करते हुए डीडीसी ने विकास योजनाओं और सामाजिक सरोकारों पर विस्तार से चर्चा की. मात्र एक रुपये में रबी फसल का बीमा : डीडीसी ने रबी फसल बीमा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों (आलू, चना, सरसों और गेहूं) के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन किसानों ने अब तक बीमा नहीं कराया है, वे तुरंत प्रक्रिया पूरी करें. केसीसी धारक किसान अपने संबंधित बैंक से संपर्क करें, जबकि अन्य किसान नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर मात्र एक रुपये की टोकन मनी देकर लाभ उठा सकते हैं. ओलावृष्टि या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में नुकसान होने पर 72 घंटे के भीतर टोल-फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना अनिवार्य है ताकि मुआवजा मिल सके. ठंड को देखते हुए कंबल वितरण और खेल क्लब का गठन : जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीडीसी ने सभी बीडीओ और मुखियाओं को क्षेत्र भ्रमण कर असहायों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने खेल विभाग के तहत ग्राम, प्रखंड और जिला स्तर पर सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब के गठन में तेजी लाने को कहा. उन्होंने बताया कि इन क्लबों को सरकार से निश्चित राशि मिलेगी, जिसका उपयोग खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा. स्वरोजगार से रुकेगा पलायन : कौशल विकास पर चर्चा करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पलायन रोकने के लिए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिलाना आवश्यक है. सिलाई, हेयर ड्रेसिंग, ब्यूटीशियन और तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर युवा स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सेन्हा, भंडरा, सदर, कैरो और कुड़ू प्रखंड के विभिन्न मुखियाओं से सीधे संवाद कर उनके क्षेत्र की समस्याओं और पर्यटन विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की. इस दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

