कुड़ू लोहरदगा. प्रखंड के शिव मंडा पूजा समिति उडुमुड़ू के तत्वावधान में आयोजित शिव मंडा पूजा फुलखुंदी व झूलन के साथ गुरुवार को सम्पन्न हो गया. फुलखुंदी के मौके पर शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर भगवान शिव की अराधना करते हुए परिक्रमा किया. फुलखुंदी के बाद झूलन का आयोजन किया गया. झूलन में झूलते हुए शिव भक्तों के द्वारा पूजा का फूल श्रद्धालुओं के बीच बरसाया गया. बताया जाता है कि उडुमुड़ू शिव मंडा पूजा समिति द्वारा मंडा पूजा का आयोजन किया गया था. बुधवार सुबह से शिवभक्त निर्जला उपवास रखते हुए भगवान शिव की पूजा में लीन थे. दोपहर बाद मुख्य पुरोहित तथा अन्य पुरोहितों के द्धारा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया. देर शाम तक भगवान शिव की पूजा तथा अराधना करते हुए भगवान शिव को पूजा स्थल पर आमंत्रित किया गया साथ ही फुलखुंदी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया. देर शाम पूजा अर्चना के बाद फुलखुंदी कार्यक्रम के लिए दहकते हुआ अंगारा बनाया गया इसके बाद फुलखुंदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से निर्जला उपवास किए शिवभक्त को संकल्प कराया गया व कलश यात्रा में शामिल जलभरा कलश लोटा देकर माथे पर विराजमान कराया गया. दहकते अंगारों में सबसे पहले मुख्य पुरोहित, यजमान से लेकर अन्य प्रवेश किये. इसके बाद शिवभक्तों की फुलखुंदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कतार लग गई. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच फुलखुंदी कार्यक्रम सम्पन्न हो गया. गुरुवार को झूलन का आयोजन किया गया. मंडा पुजा के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष रामदीप सिंह सचिव दिलिप कुमार, कोषाध्यक्ष शिवानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपसचिव अभिषेक कुमार उप कोषाध्यक्ष रोहित साहू संरक्षक सुरेन्द्र सिंह, शिव जगत साहू, रामसेवक महतो तथा रामानंद साहू, रितेश कुमार सहित अन्य का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

