सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण उपयुक्त के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने निरीक्षण के क्रम में गणित, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र, मैं हूँ झारखण्ड, इतिहास, सामान्य ज्ञान सहित जिले से निर्गत सभी विषयों के पुस्तकों का मिलान कराया. मौके पर कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए सभी उपयोगी पुस्तकें हैं, जिसे छात्र-छात्राएं आसानी से तैयारी कर सकते हैं. बीडीअो संग्राम मुर्मू को निर्देश देते हुए कहा कि पुस्तकालय का प्रचार होने से प्रखंड क्षेत्र के अधिक बच्चे बच्चियों को पुस्तकालय का लाभ मिलेगा. मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मू,अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी के अलावा पुस्तकालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

