लोहरदगा़ शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विभिन्न प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अंग्रेजी प्रश्न मंच में अनन्या गोयल, ऋषिता कुमारी और परनिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान प्रश्न मंच में अंतरा, हेमा कुमारी और अनुराग रजनी कुजूर की टीम द्वितीय स्थान पर रही. वैदिक गणित प्रश्न मंच में रवि कुमार गुप्ता, हर्ष राज और अमरजीत कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान पाया. संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में रूपरानी कुमारी, सुभांगी गोराई और सिद्धांत चिक बड़ाइक की टीम प्रथम स्थान पर रही. त्वरित भाषण प्रतियोगिता में राधिका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम में गुमला विभाग निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और आचार्य उपस्थित थे. सभी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. कैरो पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने पर चर्चा
कैरो. प्रखंड कार्यालय में बैठक कर सरकार द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत नव विषयों पर हो रहे कार्य को लेकर चर्चा की गयी. कैरो पंचायत को विगत दिनों पंचायत उन्नति सूचकांक जिला कार्यशाला लोहरदगा में बाल हितैषी पंचायत पर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. इसके तहत मॉडल पंचायत निर्माण को लेकर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. कविता कुमारी ने कहा कि कैरो पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाने में पंचायत सचिव, मुखिया, ग्रामप्रधान, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सहायक, पंचायत मोबिलाइजर और शिक्षक आदि की अहम भूमिका होगी. सभी के सामूहिक प्रयास से ही मॉडल पंचायत का निर्माण संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

