फोटो सड़क पर बने गढ़े व जलजमाव कैरो लोहरदगा: कैरो प्रखंड के गुड़ी पंचायत अंतर्गत चिप्पो चोगड़े मोड़ से नगड़ा गांव तक की सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गये हैं. जिनमें बरसात के मौसम में पानी भर जाता है. इससे स्कूली छात्र-छात्राओं, किसानों, यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क इरगांव रेलवे स्टेशन और पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क है, जिस पर प्रतिदिन आवागमन होता है. जलजमाव और गड्ढों के कारण आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति होती रही है. जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सड़क की बदहाल स्थिति से व्यापार, शिक्षा और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाये और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि बरसात में जलजमाव न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

