लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समाहरणालय में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली और राजस्व वसूली संबंधी बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू को दिये. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भी नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाये, विशेषकर दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेल्मेट वाहन चलाते हैं या शराब के प्रभाव में ड्राइविंग करते हैं. मोडिफाइड मोटरसाइकिल, ट्रिपल राइडिंग और स्पीड ड्राइविंग पर भी निगरानी रखी जाये. उपायुक्त ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर आर्थिक दंड वसूल करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने शहर में ऑटो स्टैंड और ऑटो चालकों के वाहन रोकने की निश्चित जगह तय करने के निर्देश दिये. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित न करने वाले चालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही दुर्घटना में मृतक के परिजनों को आपदा सहायता, हिट एंड रन लाभ और मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के तहत बीमा लाभ दिलाने के निर्देश दिये. बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पर चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने सरकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर आर्थिक दंड वसूल करने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

