ePaper

रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष और महिला क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ

8 Dec, 2025 8:44 pm
विज्ञापन
रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष और महिला क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ

रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष और महिला क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ

विज्ञापन

लोहरदगा़ बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा में रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष एवं महिला क्रिकेट (ट्रायल) प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने पिछले वर्ष प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया था, इसी कारण इस वर्ष भी आयोजन की जिम्मेदारी यहां सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राज्य और देश को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी देता रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय खिलाड़ियों को मंच मिलता है और वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. कार्यक्रम में खेल प्रभारी प्रो आनंद मांझी, पीटीआइ सोनू कुमार समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. मंच संचालन प्रो अंबिका प्रिया ने किया. इंटर कॉलेज लीग रांची डिवीजन (सुपर नॉकआउट) के महत्वपूर्ण मुकाबले में बीएस कॉलेज लोहरदगा ने पीपीके कॉलेज बुंडू को 128 रन से हराया. मैच बीएस कॉलेज मैदान में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएस कॉलेज ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाये. टीम की ओर से आर्यन कुमार साहू ने 38 गेंदों पर 59 रन और हिमांशु कुमार गुप्ता ने 57 गेंदों में नाबाद 102 रन की तूफानी पारी खेली. अमित कुमार गुप्ता ने 28 रन जोड़े. बुंडू की ओर से परमेश्वर महतो ने तीन और करन सिंह मुंडा ने दो विकेट लिये. जवाब में पीपीके कॉलेज बुंडू की टीम 17.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गयी. बीएस कॉलेज की गेंदबाजी शानदार रही. विराट यादव ने चार विकेट, अमित कुमार गुप्ता दो, रोशनी सिंह और सुमित उरांव ने एक-एक विकेट लिया. टीम ने 128 रन से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच हिमांशु को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें