10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से

रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आठ से

लोहरदगा़ बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा में आठ से 12 दिसंबर तक रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) और 12 दिसंबर को चयन ट्राइल (महिला) क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन आठ दिसंबर को रांची विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष सह-प्रभारी कुलपति प्रोफेसर डाॅ सुदेश कुमार साहू द्वारा किया जायेगा. इस अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालय की टीमें हिस्सा लेंगी़ इनमें पीपीके कॉलेज बुंडू, सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची, जेएन कॉलेज डोरंडा, डोरंडा कॉलेज रांची, एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची, आरएलएसवाइ कॉलेज रांची, बिरसा कॉलेज खूंटी, मारवाड़ी कॉलेज रांची, गोसनर कॉलेज रांची, केसीबी कॉलेज बेड़ो, बीएस कॉलेज लोहरदगा की टीमें शामिल हैं. जबकि, महिला चयन क्रिकेट प्रतियोगिता एवं समापन समारोह 12 दिसंबर को होगी. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाॅ डीके सिंह तथा पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की उपस्थिति में संपन्न होगी. इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय में जोरों से तैयारी चल रही है. पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि और नौकरी दी

लोहरदगा़↕ बॉक्साइट माइंस पाखर में पिछले दिनों हुए हादसे में आश्रित परिवारों को झारखंड आंदोलनकरी व लोहरदगा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी व जेएमएम की महिला नेत्री केंद्रीय समिति सदस्य नीरू शांति भगत की पहल पर पांच लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन मुआवजा के रूप में दिलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel