लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगातार लगाये जा रहे आरोपों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था है जिसकी गरिमा और विश्वसनीयता विश्वभर में मान्यता प्राप्त है. लेकिन कांग्रेस पार्टी तथा राहुल गांधी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस संस्था पर बार-बार अविश्वास जता कर लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था पर कुठाराघात कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस जब-जब चुनावी मैदान में हार की आशंका से घिरती है तब वह जनता का ध्यान भटकाने और उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने लगती है. यह न केवल संस्थाओं का अपमान है बल्कि देश की जनता के मताधिकार का भी अनादर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा चुनाव आयोग के कार्यों में पूर्ण विश्वास रखती है और मानती है कि यह संस्था संविधान के दायरे में रहकर ही कार्य करती है. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि वह निराधार आरोप लगाने के बजाय जनता के बीच जाकर अपने कार्यों के आधार पर विश्वास जीतने का प्रयास करे. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति का अधिकार है लेकिन यह अधिकार किसी भी संवैधानिक संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लाइसेंस नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

