लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ और डॉ कुमुद अग्रवाल ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिविर में 36 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर लाभ लिया. इसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की निःशुल्क जांच की गयी. दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर जीवन के लिए जरूरी है, इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए. डॉ अग्रवाल ने बारिश में बढ़ने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताये और मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी. शिविर में अमित बंका, अतुल सर्राफ, हरि उरांव, सुरेश पोद्दार, अंजलि सर्राफ, सच्चिदानंद अग्रवाल, बिंदेश्वरी मिस्त्री, गजेंद्र प्रसाद, रमेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

