10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची की सत्यता पर सवाल, सांसद ने चुनाव आयोग को दी चुनौती

मतदाता सूची की सत्यता पर सवाल, सांसद ने चुनाव आयोग को दी चुनौती

लोहरदगा. लोकसभा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मैं चुनाव आयोग द्वारा जारी की मतदाता सूची को चुनौती देता हूं. क्या ये सूची वाकई चुनाव आयोग की है या किसी और की? जब आयोग मतदाता सूची प्रकाशित करता है, तो उसे सबसे पहले उसकी सत्यता की पुष्टि और स्पष्टीकरण करना चाहिए. दूसरी बात लोकसभा में विपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी ने लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर में शपथ ली है जिस प्रकार यहां संवैधानिक संस्थाओं का हनन किया गया है, लोकतंत्र का चीर हरण किया जा रहा है, ऐसा नहीं होने देंगे़ उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने के लिए एक योद्धा की तरह संघर्ष कर रहे हैं. सेवा भारती ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 36 लोगों ने करायी जांच

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ और डॉ कुमुद अग्रवाल ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिविर में 36 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कर लाभ लिया. इसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि की निःशुल्क जांच की गयी. दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर जीवन के लिए जरूरी है, इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए. डॉ अग्रवाल ने बारिश में बढ़ने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताये और मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी. शिविर में अमित बंका, अतुल सर्राफ, हरि उरांव, सुरेश पोद्दार, अंजलि सर्राफ, सच्चिदानंद अग्रवाल, बिंदेश्वरी मिस्त्री, गजेंद्र प्रसाद, रमेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel