स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी कुड़ुख़ चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा राॅंची के संयुक्त रूप से मनाया गया
भंडरा.स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर एवं अद्दी कुड़ुख़ चाला धुमकुड़िया पड़हा अखड़ा राॅंची के संयुक्त रूप से संचालित तोलोंङ सिकि सह कुड़ुख़ भाषा शिक्षण केंद्र आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता सरना टोली भण्डरा के परिसर में, कुड़ुख़ कत्थ तोलोंङ सिकि लिपि हफ्ता दिवस 2025 एवं वीर बुधु भगत जयंती समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में लोहरदगा जिला के विभिन्न स्कूल जिसमें कुड़ुख़ भाषा एवं तोलोङ सिकि लिपि में पढ़ाया जाता है कि छात्र – छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया गया.कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव, सात पड़हा देवान शनिचरवा उरांव, बलसोता पहान सुकरा उरांव, मसमानो पहान रामा उरांव, भौरों पंचायत मुखिया सुमन्ती तिग्गा, गडरपो पंचायत मुखिया सुमित उरांव, मसमानो पंचायत मुखिया ममता कुमारी पूर्व भिठा पंचायत मुखिया सरिता कुमारी तिर्की, समाजिक कार्यकर्ता नागदेव उराॅंव,बालुमाथ, राजेश उरांव कचमची, जगजीवन उरांव, बलसोता,एतवा उराॅंव विटपी, कार्तिक उराॅंव, डुमरी, राजेश उरांव भण्डरा, बिनोद उरांव ,भिठू उरांव कसपूर, सोमेश्वर, संजय, बिरिया गडरपो, सुकरा उराॅंव नवडिहा, दिवाकर उराॅंव पोडहा, लोहरदगा जिला के आशा आदिवासी विद्यालय बलसोता सरना टोली भंडरा, रतिया उरांव, सात पड़हा कुड़ुख़ विद्यालय पलमी, संजय उरांव, सेंटर कोर्डिनेटर भण्डरा मंगरा उरांव, एड खेप्प कुड़ुख़ लूरकुडिया इरगाॅंव – रोशन कुजूर , बी के इन्डिजेनिअस एकेडमी ओप्पा सवसेरा हायर सेकंडरी स्कूल रोचो – लूइस केरकेट्टा मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है