भंडरा़. भंडरा प्रखंड के गडरपो पंचायत अंतर्गत धनामुंजी गांव में तेज बारिश से चरवा उरांव का मिट्टी का घर ढह गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल गये. घर गिरने से पत्नी व तीन बच्चों सहित पूरा परिवार बेघर हो गया है. स्थानीय मुखिया सुमित उरांव ने बताया कि चरवा उरांव का नाम अबुआ आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं है, जिससे उसे आवास का लाभ नहीं मिल सका है. नये सर्वे में उसका नाम जोड़कर अगले वित्त वर्ष आवास योजना का लाभ देने और आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में आवास योजनाओं का लाभ संपन्न लोगों को दिया जा रहा है, जबकि जरूरतमंद वंचित हैं. उनका कहना है कि आवास निर्माण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है और कई बार शिकायत के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

