लोहरदगा़ पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को गुप्त सूचना मिली कि नसीम अंसारी पिता सराफत अंसारी, सा. हेसवे बाजारटोली, थाना सेन्हा, जो जेजेएमपी संगठन का समर्थक है, अपने पास अवैध हथियार और गोलियां छिपाकर रखे हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सत्यापन और कार्रवाई को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (मु0) समीर कुमार तिर्की और नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक सह अंचल निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहू को आवश्यक निर्देश दिये. इसके बाद पुअनि नीरज झा, थाना प्रभारी सेन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने ग्राम हेसवे में छापामारी कर नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव पिता स्व. छटन यादव, सा. हेसवे को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनके घर के पास साके पहाड़ पर अवैध हथियार छुपाकर रखे गये हैं. उनकी निशानदेही पर तलाशी लेने पर दो पीस पिस्टल (7.65 एमएम), 82 पीस (5.56 एमएम) इंसास रायफल के कारतूस और तीन पीस 0.315 (8एमएम) कारतूस बरामद किये गये. इस संबंध में सेन्हा थाना कांड सं. 117/25, दिनांक 06.12.25 तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक (मु0) समीर कुमार तिर्की, पुलिस उपाधीक्षक सह अंचल निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहू, पुअनि नीरज झा, पुअनि अविनाश कुमार, सअनि असरफी बहेलिया, सअनि गोवंघन तुरी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

