फोटो संबोधित करते जे बी तुबिद
पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी : पावरगंज स्थित सुभाष चौक पर केंद्र सरकार द्वारा 2014 से 2025 तक 11 वर्षो में किये गये कार्यो से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद व विधायक नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इससे पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया.
सैन्य प्रौधौगिकी में देश की आत्म निर्भरता बढ़ी है : निर्णायक,तेज और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में अडिग है भारत : आयोजित प्रोफेशनल मीट में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि 2014 के बाद सैन्य प्रौधौगिकी में देश की आत्म निर्भरता बढ़ी है. रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई है और विदेशी सैन्य आयात में कमी हुई है .उन्होंने कहा कि 2025 में ऑपरेशन सिंदूर ने एक नये भारत के उदय को चिह्नित किया है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन के 11 साल विकसित भारत के अमृत काल के रूप में सेवा सुशासन,और गरीब कल्याण के लिए जाना जायेगा. जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासन काल में गरीबों एवम मध्यम परिवारों का जीवन आसान हो गया है. कार्यक्रम का संचालन अजय पंकज व पशुपति नाथ पारस तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल उरांव ने किया. मौके पर ब्रज बिहारी प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, राकेश प्रसाद, आजाद शत्रु, राजकिशोर महतो, कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार टिंकू, लक्ष्मी नारायण भगत, धीरज साहू, बाल कृष्णा सिंह, सामेला भगत,राजकुमार वर्मा,राजेश साहू,सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

