13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता के वोट का अधिकार चोरी किया जा रहा : धीरज प्रसाद साहू

जनता के वोट का अधिकार चोरी किया जा रहा : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि चुनाव आयोग जनता के अधिकारों का हनन कर रहा है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित किया जा रहा है और मतदाताओं के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है, तब आयोग बेतुके तर्क दे रहा है. जनता सब देख रही है और चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी. वे रांची में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ हस्ताक्षर अभियान के दौरान बोल रहे थे. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित थे. नेताओं ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता आयोग की साजिश को बेनकाब करेंगे. केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और जनता का हक छीना जा रहा है. कांग्रेस इस वोट चोरी के खिलाफ लगातार आंदोलनरत है और किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि पार्टी जनता से सीधे जुड़कर वोट चोरी के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस साजिश से अवगत करायें. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जनता सब कुछ समझ रही है और समय आने पर जवाब देगी. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel