किस्को लोहरदगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र किस्को में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल मिनी हॉस्पिटल वाहन की शुरुआत की गयी है. यह वाहन दूरस्थ इलाकों में जाकर लोगों को अस्पताल जैसी सुविधा देने का प्रयास करता है. एम्बुलेंस सेवा सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों से लैस है, जिससे पेशरार जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके.
हालांकि, जागरूकता की कमी और समय निर्धारण में असंगति के कारण लोग इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. वाहन को पेशरार बाजार टांड़ में खड़ा किया जाता है, लेकिन बाजार दिन को छोड़कर बाकी दिनों में वहां सन्नाटा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि बाजार दिन पर दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं, ऐसे में अगर उसी दिन वाहन सेवा उपलब्ध करायी जाये, तो अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकते हैं.
वर्तमान में वाहन ऐसे दिनों में पहुंचती है जब लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, जिससे सेवा केवल औपचारिकता बनकर रह जाती है. लोगों की मांग है कि एम्बुलेंस सेवा की समय सारिणी में बदलाव कर इसे बाजार वाले दिन निर्धारित किया जाये. साथ ही, वाहन के आगमन की सूचना ग्राम सभा, पोस्टर या लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

