लोहरदगा. झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा ने मंडल कारा लोहरदगा का निरीक्षण किया. इस दौरान सीजेएम केके मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी, डिप्टी चीफ नारायण साहू उपस्थित रहे. वहीं न्यायिक पदाधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों, रसोईघर, अस्पताल, वीसी कक्ष, मुलाकात कक्ष आदि का निरीक्षण कर स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही न्यायाधिकारियों ने जेल में बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने मंडल कारा में मिलने वाली सुविधाओं को जाना। वहीं बताया गया कि मंडल कारा में कुल 248 बंदी है. जिसमें 9 महिला, एक बच्चा, 52 सजावर बंदी हैं. वहीं 35 बंदियों की सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया गया कि कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची द्वारा झारखंड के सभी पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा और सचिव को जेल का दौरा करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. साथ ही जेल निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है