लोहरदगा. मां दमयंती देवी सेंचुरी फॉर एजुकेशनल नर्चर महादेव आश्रम रोड स्थित विद्यालय में समर कैंप का आयोजन 19 मई से 24 मई तक किया गया. जिसमें बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट,डांस, वाटर फन, साइंस एक्विजन, ड्रामा, जुरासिक पार्क मूवी, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ सिखाते हुए पौधरोपण, सामान्य ज्ञान क्विज, कुकिंग फूड स्टाल और अनेकों अनेक कार्यक्रम कराया गया. जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इसमें अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बतलाया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ भी कुछ वक्त गुजारे और उनसे दोस्ताना व्यवहार रखें, ताकि आपके बच्चे अपनी बातों को आपसे शेयर कर सकें. बच्चों के मन के भाव और उनकी रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. मौके पर विद्यालय परिवार के लोग और अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है