14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या पर आक्रोश, आदिवासी समाज ने दी उलगुलान की चेतावनी

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या पर आक्रोश, आदिवासी समाज ने दी उलगुलान की चेतावनी

कुड़ू़ रूढ़ि प्रथा पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के तत्वाधान में गुरुवार को कुड़ू पड़हा भवन में आदिवासी समाज की बैठक हुई. इसमें खूंटी जिला के सांगा पड़हा के राजा सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की कड़ी निंदा की गयी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संवेदना व्यक्त की. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पड़हा राजा की हत्या से पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है. खूंटी बंद के आह्वान का लोहरदगा जिला के लोग भी बढ़-चढ़कर समर्थन करेंगे. पड़हा के उप दीवान जतरू उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज के अगुवाओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. इसमें कहीं न कहीं शासन-प्रशासन की शिथिलता नजर आती है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आदिवासियों पर हमले नहीं रुके, तो दक्षिणी छोटानागपुर से संथाल परगना तक फिर से उलगुलान का आह्वान किया जायेगा. बैठक में लोहरदगा के बमनडीहा गांव में एक आदिवासी युवक के साथ हुई बदसलूकी का मामला भी गूंजा. आरोप लगाया गया कि एक व्यक्ति ने युवक को जातिसूचक शब्द कहते हुए प्रतिबंधित मांस लाने का दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट की. समाज ने दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि प्रशासन का ढुलमुल रवैया रहा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर लोहरदगा पड़़हा बेल विजय उरांव, उप दीवान जतरू उरांव, 9 पड़हा बेल रविंद्र उरांव, छोटकी चांपी के पाहन सुनील मुंडा, सात पड़़हा एड़ादोन के पाहन धर्मदेव उरांव, सात पड़़हा हुदु के पाहन बबलू मुंडा, पाहन अशोक मुंडा, पाहन शनी उरांव, पाहन नरेश उरांव, पाहन सुखेर पाहन, आनंद मुंडा तथा अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel