कैरो. थाना परिसर कैरो में सोमवार को अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो की संयुक्त अध्यक्षता ईद सरहुल व रामनवी का ैत्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.मौके पर सभी पर्व त्योहार को मिलजुलकर आपसी प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात की गई.इस दौरान ईद सरहुल और रामनवमी से संबधित जानकारी उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने दी की कहां-कहां ईदगाह और कहां कहां मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है.प्रखंड स्तरीय सरहुल के रूट और कार्यक्रम के बारे जानकारी दी गयी. रामनवमी के बारे में सभी रूटों व कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा कि पर्व त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क चौकस है. कहीं पर भी कोई घटना न हो, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान किसी प्रकार के अफवाह न फैलाएं,न ही इस पर ध्यान न दें.अफवाह फैलाने वाले या कोई भी शरारत करने वाले शरारती तत्वों को बख्सा जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि पर्व त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें. रुट के बारे कहा कि यदि आपसी सहमति से इसमें बदलाव करने का विचार हो तो किया जा सकता है. जिससे कि आपसी प्रेम सौहार्द बना रहे.मौके पर प्रखण्ड प्रमुख श्रीराम उरांव,मखिया सुमन उरांव,पंचायत समिति सदस्य मधुलिका रानी,एसआइ मनोज गुप्ता एएसआइ संजय कुमार सिंह,समाजसेवी नाजिर आलम खान,लखन उरांव,मो सजाद,विशेश्वर प्रसाद दीन, मोहन साहू, सुरजमोहन साहू,इम्तियाज अंसारी,विवेक प्रजापति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

