लोहरदगा़ कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत सेन्हा और सदर प्रखंड में पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता जोड़ो व संगठन विस्तार का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. सेन्हा प्रखंड के बदला पंचायत में डॉ अजय नाथ शाहदेव के आवासीय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ अजय नाथ शाहदेव, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद सहित कई नेता मौजूद थे. डॉ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ग्रामीण जनता पार्टी से जुड़ रही है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे के मार्ग दर्शन पर आगे लगातार बढ़ रहा है और जनाधार मजबूत हो रहा है. वहीं, शकील अहमद ने कहा कि प्रखंड की 11 में से 9 पंचायतों में संगठन तैयार हो चुका है, जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव, संतोष महतो, किशोर साहू, रंजीत महतो, दीपक ठाकुर, बबलू अंसारी, संजय शाहदेव, दिलीप उरांव समेत कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थ़े उधर, सदर प्रखंड के हेंसल पंचायत में कांग्रेस की ग्राम पंचायत कमेटी के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यदेव भगत ने की. इसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिला प्रशिक्षक अनामिका सरकार और प्रखंड पर्यवेक्षक सामुल अंसारी सहित कई नेता उपस्थित थे. बैठक में पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव का सर्वसम्मति से चयन किया गया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कांग्रेस की विचारधारा और जनहित कार्यों को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि गांव-गांव से सक्रिय कार्यकर्ताओं को पंचायत कमेटी में शामिल कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने आह्वान किया कि देश में विकास और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम है. सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व को मजबूत करें. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील राम, रफीक अंसारी, हातिम अंसारी, बालकृष्ण वर्मा, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र उरांव, इम्तियाज अंसारी, अताउल्लाह अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

