15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदलाल उच्च विद्यालय अरु बना कैरम चैंपियन

प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सेन्हा में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सेन्हा में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कैरम प्रतियोगिता में प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरु,बुनियादी विद्यालय सेन्हा और कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा के बालक बालिकाओं के बीच अंडर 17 एवं अंडर 19 के खिलाडिय़ों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें नंदलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु के बालक बालिकाओं का टीम अपने अपने मैच जीत कर प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का चैंपियन बना. वहीं विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्राचार्य नैंसी सीमा लकड़ा ने एक सादे समारोह आयोजित कर प्रखंड स्तरीय चैंपियन बनने पर विद्यालय के बालक व बलिक टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्राचार्य नैंसी सीमा लकड़ा ने कहा कि विद्यालय खेल और शिक्षण में आगे बढ़ रहा है. विद्यालय के शिक्षक और बच्चे मेहनती है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अनुशासन में रह कर खेल और पढ़ाई में मेहनत करें, जिसे आप सभी को सफलता मिलेगी. प्रखंड स्तर के बाद आप सबको जिला स्तर पर कैरम प्रतियोगिता में भाग लेना है. जिसके लिए अभी से प्रयास जारी रखें, जिसे जिला स्तर पर भी जीत हासिल होगी. बालिका वर्ग अंडर 19 में एकल कैरम प्रतियोगिता में शबनम नाज प्रथम,युगल जोड़ी में शबनम नाज प्रतिमा कुमारी प्रथम, बालक वर्ग एकल में अभिषेक लहेरी प्रथम, युगल जोड़ी में प्रथम अरविंद उरांव व अभिषेक लहेरी रहे. वहीं अंडर 17 के एकल कैरम प्रतियोगिता के बालक वर्ग में रुद्र कुमार राम प्रथम और युगल जोड़ी में रकीबुल अंसारी और साहिल अंसारी प्रथम रहे. सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. मौके पर नैंसी सीमा लकड़ा,अनिल उरांव,अरविंद कुमार साहू,विक्रम कुमार, कंचन कुमारी, संगीता बखला,पायल कच्छप, सौरभ केसरी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel