लोहरदगा. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का 27 मई 2025 दिन मंगलवार को आगमन को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट रांची स्वागत के लिए जायेंगे. उसके बाद इटकी सभा मैदान पहुंचेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष सगीर अंसारी, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव हाजी सिकंदर अंसारी, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष कमरुल इस्लाम, सनाउल्लाह अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, तारीख अनवर, सिराज अंसारी, यासीन अंसारी, रऊफ खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है