लोहरदगा़. कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्त पोषित कल्याण अस्पताल हेंसल बसारडीह, लोहरदगा द्वारा संचालित विकास भारती बिशनपुर में एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इसमें रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की. कैंप में हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रसाद, एमडी फिजिशियन डॉ शिव शंकर मुंडा, जनरल फिजिशियन डॉ बी मांझी, डॉ पीपी सिन्हा और आंख रोग विशेषज्ञ डॉ संजू कुमारी गुप्ता ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया. कैंप में नस एवं हड्डी रोग के 56, आंख रोग के 35, दंत रोग के 8, सामान्य बीमारी के 78 और बुखार के 30 मरीजों सहित कुल 189 मरीजों का इलाज किया गया. इसमें 17 मरीजों का एक्स-रे, सिकल सेल एनीमिया टेस्ट और 57 पैथोलॉजिकल टेस्ट किये गये. सभी मरीजों को नि:शुल्क औषधि दी गयी. आयोजन को सफल बनाने में प्रणव कुमार पाठक, राजीव रंजन, मुकेश साहू, जमुना देवी, शिवम राय, अरुण राम, वरुण सिंह, अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, सावित्री कुमारी, अनीता देवी, फारूक अंसारी, लक्ष्मी देवी और सुखमय कुंडू का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

