21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा सबके जीवन से विघ्न हरण कर सुख-शांति प्रदान करें : धीरज प्रसाद साहू

गणपति बप्पा सबके जीवन से विघ्न हरण कर सुख-शांति प्रदान करें : धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा. बेड़ो थाना परिसर में श्री राधे कृष्ण यूथ संगम द्वारा आयोजित भव्य गणेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. उन्होंने भव्य पंडाल का पट खोलकर भगवान श्रीगणेश के चरणों में मत्था टेकते हुए क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मौके पर श्री साहू ने कहा कि बेड़ो की धरती पर भक्तों का उत्साह और आस्था देखकर मन अभिभूत हो गया. आस्था और विश्वास से की गयी पूजा हर दुःख और विघ्न को दूर करती है. गणपति बप्पा सबके जीवन से विघ्न हरण कर सुख-शांति प्रदान करें, यही प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि भक्ति में अपार शक्ति होती है. इस अवसर पर लोहरदगा लोकसभा के पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व सांसद समीर उरांव, अधिवक्ता सचितानंद चौधरी, सन्नी टोप्पो समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कैरो पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने पर चर्चा

कैरो. प्रखंड कार्यालय में बैठक कर सरकार द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक के तहत नव विषयों पर हो रहे कार्य को लेकर चर्चा की गयी. कैरो पंचायत को विगत दिनों पंचायत उन्नति सूचकांक जिला कार्यशाला लोहरदगा में बाल हितैषी पंचायत पर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. इसके तहत मॉडल पंचायत निर्माण को लेकर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. कविता कुमारी ने कहा कि कैरो पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाने में पंचायत सचिव, मुखिया, ग्रामप्रधान, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सहायक, पंचायत मोबिलाइजर और शिक्षक आदि की अहम भूमिका होगी. सभी के सामूहिक प्रयास से ही मॉडल पंचायत का निर्माण संभव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel