कुड़ू. कुड़ू थाना क्षेत्र के कई आतंकी टेरर एस्क्वायड ( एटीएस) पुलिस के निशाने पर हैं. एटीएस की टीम लगातार इन गांवों की निगरानी कर रही है. एटीएस रांची की टीम ने दिल्ली एटीएस से मिली सूचना के आधार पर दो बार कुड़ू थाना क्षेत्र में छापामारी कर चुकी है. पिछले वर्ष 22 अगस्त को कौवाखाप गांव में छापामारी करते हुए अलताफ के घर से एक कंट्री मेड हथियार व आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट आतंकी संगठन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किया है. कुड़ू के कौवाखाप गांव निवासी अल्ताफ अंसारी को राजस्थान के रेवाड़ी से आतंकी संगठन का प्रशिक्षण लेने के दौरान दिल्ली एटीएस की टीम ने आठ अगस्त को हिरासत में लिया था. दिल्ली एटीएस ने झारखंड एटीएस को इसकी सूचना दी. झारखंड एटीएस की टीम ने कुड़ू प्रखंड के कौवाखाप गांव व कुड़ू से सटे चान्हो थाना क्षेत्र के गांव में छापामारी की. अगस्त में हुई छापामारी के बाद दोबारा तीन माह पहले झारखंड एटीएस की टीम ने कुड़ू थाना क्षेत्र के एक गांव में छापामारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. दो दिनों की पूछताछ के बाद दोनों को वापस घर भेज दिया गया था. दिल्ली एटीएस से मिली सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस की टीम कुड़ू प्रखंड के एक दर्जन गांवों की निगरानी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली है कि कुड़ू प्रखंड के आधा दर्जन ग्रामीण संदिग्ध अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट आतंकी संगठन से जुड़े हैं. संगठन को मजबूत करने के लिए गुपचुप काम कर रहे हैं. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में आतंकी, उग्रवादी व अपराधियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जायेगा. थाना क्षेत्र में लगातार संदिग्धों पर निगरानी की जा रही है. किसी को कानून नहीं तोड़ने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है