लोहरदगा. किस्को प्रखंड के किस्को दरंगा टोली के निवासी ट्रैक्टर चालक सुलेंद्र भगत पिता एयतो भगत से लॉटरी के नाम पर 10 हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवक के मोबाइल पर 18 मई को मोबाइल नंबर 7439045 713 से कॉल कर खुद को जिओ कंपनी की ओर से बता कर लॉटरी में एक पैशन प्रो एवं टीवी का लालच दिया गया. रजिस्ट्रेशन के नाम पर रंभा देवी के नाम पर फोन पे नंबर 96003199 69 देते हुए 10 हजार राशि ट्रांसफर करने को कहा गया. साथ ही युवक को लॉटरी से संबंधित किसी से चर्चा नहीं किये जाने की बात कही गयी. जिसके बाद युवक ने 19 मई को चुपचाप फोन पे पर राशि जमा करवा दिया. राशि जमा करते ही डिलीवरी चार्ज के लिए 20 हजार राशि दुबारा ट्रांसफर करने की बात कही. इस दौरान युवक का विश्वास बढ़ाने के लिए पैकिंग किया हुआ टीवी और बाइक की तस्वीर व्हाट्सएप में भेजा. तब युवक ने सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे 20 हजार राशि लेकर किस्को चौक स्थित इम्तियाज मोबाइल दुकान में राशि जमा करने पहुंचा और राशि भेजने के संबंध में पूछे जाने पर रिश्तेदार बता रहा था औऱ साइट में जाकर बार बार कॉल पर बात करने पर मोबाइल दुकानदार को संदेह हुआ तो काफी देर के बाद युवक ने लॉटरी के नाम पर पैसे भेजे जाने का बात बताया और मोबाइल में भेजी गयी तस्वीर को दिखाने से ठगी का खुलासा हुआ. मामले की जानकारी किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज को मिलने पर उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि किसी तरह की लॉटरी या नौकरी जैसे लालच के चक्कर में न फंसे. साइबर अपराधियों के द्वारा तरह-तरह के हथगंडे अपना कर लोगों को लालच देते हुए ठगी कर रहे हैं इससे लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है