किस्को. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजीबी), किस्को शाखा की ओर से परहेपाठ पंचायत के गोसाई टोली गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक अपर्णा भारती और बैंक कर्मी छेदु साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बैंक से जुड़ने और विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. शाखा प्रबंधक ने अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), शिक्षा ऋण, एमएसएमइ ऋण और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के महत्व को समझाया. ग्रामीणों को बचत खाता, आवर्ती जमा (आरडी) और सावधि जमा (एफडी) के फायदों के साथ-साथ म्यूचुअल फंड निवेश की भी जानकारी दी गयी. मौके पर शाखा प्रबंधक ने ऋण की समय पर अदायगी करने की अपील की ताकि भविष्य में उच्च ऋण सीमा का लाभ मिल सके. इस दौरान पूर्व में लाभ ले चुके सफल ऋणधारकों के उदाहरण देकर अन्य ग्रामीणों को भी आर्थिक विकास के लिए बैंक से जुड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. भौरों में ग्रामीणों को दी गयी कानूनी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

