लोहरदगा़ बरसात के मौसम में लोहरदगा शहर की हालत बदतर हो गयी है. जगह-जगह जलजमाव और टूटी-फूटी सड़कों ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी खामोश हैं. स्वच्छता के नाम पर केवल भाषण दिये जा रहे हैं, जबकि हकीकत सड़कों की दुर्दशा देखकर साफ झलकती है. मिशन चौक स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास जलजमाव और गड्ढों से स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं. बारिश में गड्ढों में पानी भरने से आवागमन मुश्किल हो जाता है. इसी तरह धोबी मोहल्ला में सड़क पर घुटनों तक पानी जमा है, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी जारी है. मेन रोड स्थित अग्रसेन भवन और पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब नगर परिषद बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पा रहा तो होल्डिंग टैक्स और अन्य कर क्यों लिया जा रहा है. जिले के उपायुक्त डॉ ताराचंद से लोगों ने आग्रह किया है कि वे खुद नगर परिषद क्षेत्र का दौरा करें ताकि उन्हें हकीकत का पता चले. हालांकि, डीसी ने हाल में बैठक कर अधिकारियों को जर्जर सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. इससे जनता परेशान है और राहत की उम्मीद लगाये बैठी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

