11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलकुट की खुशबू से महका लोहरदगा, मकर संक्रांति से पहले बाजार में रौनक

तिलकुट की खुशबू से महका लोहरदगा, मकर संक्रांति से पहले बाजार में रौनक

लोहरदगा़ मकर संक्रांति के नजदीक आते ही शहर का माहौल तिलकुट की सोंधी खुशबू से महकने लगा है. शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक, महावीर चौक और बरवाटोली चौक पर इन दिनों विभिन्न किस्म के तिलकुट का निर्माण जोरों पर है. दुकानों से उठती तिलकुट की खुशबू राहगीरों को बरबस अपनी ओर खींच रही है. बाजार में बढ़ने लगी चहल-पहल : 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजार में धीरे-धीरे चहल-पहल बढ़ने लगी है. ठंड के मौसम में तिल का विशेष महत्व होने के कारण लोग विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार पहले से ही तिलकुट का स्टॉक बढ़ाने में जुट गये हैं. दुकानदारों का मानना है कि जैसे-जैसे पर्व की तिथि नजदीक आयेगी, बिक्री में और तेजी आयेगी. चितरी घाघ मेला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र : मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरी घाघ में लगने वाला मेला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है. इस मेले में लोहरदगा ही नहीं, बल्कि गुमला जिले के विभिन्न इलाकों से लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं. पहाड़ों के बीच कल-कल करती नदियां और प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को खूब लुभाता है. 14 जनवरी को जिले के कई रमणीक स्थलों पर भी लोग परिवार संग समय बिताने पहुंचते हैं, लेकिन चितरी घाघ मेला का अलग ही महत्व है. इस वर्ष बेहतर बिक्री का अनुमान : पावरगंज चौक में तिलकुट निर्माण करने वाले भगत साहू ने बताया कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष बेहतर बिक्री का अनुमान है. इसी को देखते हुए विभिन्न वेरायटी का तिलकुट पहले से तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ठंड के कारण अभी खरीदारी सीमित है, लेकिन दो जनवरी के बाद ग्राहकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है. तिलकुट की कीमत : भगत साहू के अनुसार दुकान में ज्यादा चीनी वाला तिलकुट 200 रुपये किलो, कम चीनी वाला 300 रुपये, ज्यादा गुड़ वाला 250 रुपये, कम गुड़ वाला 360 रुपये, लड्डू तिलकुट 300 रुपये किलो, पापड़ी तिलकुट 300 रुपये, काला तिल तिलकुट 440 रुपये, व्हाइट तिल लड्डू तिलकुट 300 रुपये किलो, गुड़ वाला खोवा लड्डू 520 रुपये, खोवा तिलकुट 460 रुपये, बादाम चक्की तिलकुट 280 रुपये किलो और मुरही लड्डू 240 रुपये किलो की दर से उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel