15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों की हालत बदतर

जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है

फोटो कूटमु बमनडीहा सड़क का दृश्य फोटो शहरी क्षेत्र के राणा चौक से बदला जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, लोहरदगा जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गयी है कि आवागमन जान जोखिम में डालकर करना पड़ रहा है. राणा चौक से धोबी मोहल्ला होते हुए बदला तक की सड़क पूरी तरह जलमग्न है. सड़क के बीचों बीच जमा पानी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं. जिला मुख्यालय से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित कचहरी मोड़ से ब्राह्मणडीहा तक की सड़क की हालत भी जर्जर हो चुकी है. यह सड़क कई प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, लेकिन इसके बावजूद इसकी मरम्मत को लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई जा रही है। इस मार्ग पर चलना दुर्घटना को न्योता देने जैसा हो गया है. बदला-आरया मार्ग की स्थिति तो और भी भयावह है. लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं. बारिश के बावजूद लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन खराब सड़कों के कारण यह बेहद कठिन हो गया है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को इन समस्याओं की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में ग्रामीणों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि वे अपनी फरियाद लेकर जायें तो जायें कहां.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel