भंडरा. क्षेत्र में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह करीब नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहने के कारण सड़कों पर दृश्यता कम रहती है और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है और आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. शीतलहर के कारण दिनभर ठंड का असर बना हुआ है. तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, जिससे लोग खासा परेशान हैं. शाम होते ही बाजार और चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. कड़ाके की ठंड का असर कृषि कार्यों पर भी साफ दिखायी दे रहा है. खेत-खलिहानों में पाला गिरने से फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गयी है. पशुपालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गाय पालन से जुड़े लोगों का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण दूध उत्पादन में 20 से 40 प्रतिशत तक की कमी आयी है, जिससे उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है. तेली समाज की बैठक 30 को
लोहरदगा़ छोटानगपुरिया तेली समाज लोहरदगा की बैठक 30 दिसंबर को तेली धर्मशाला में आयोजित की गयी है. इसमें तेली समाज द्वारा नये साल में होने वाले कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए समाज के जिला अध्यक्ष शिवदयाल साहू ने समाज के सभी लोगों, पदाधिकारियों से बैठक में समय पर उपस्थित होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

