लोहरदगा़ वामदल एकता मंच के तत्वावधान में लोहरदगा शांतिनगर में अगस्त क्रांति दिवस, आदिवासी दिवस तथा काकोरी कांड दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार वर्मा ने की. इस अवसर पर आदिवासी दिवस को आदिवासियत की रक्षा, अगस्त क्रांति दिवस को भारत को अघोषित गुलामी से मुक्ति तथा काकोरी कांड दिवस को एकता और दृढ़ता के संकल्प के रूप में मनाया गया. आयोजकों ने कहा कि ये तीनों दिवस आम जनता को शोषण और दोहन से स्वतंत्र कराने के प्रतीक हैं. आजादी के 78 वर्षों बाद भी इनकी प्रासंगिकता बनी हुई है. इस दौरान बिहार में चल रहे एसआइआर की गरीब और आम निर्वाचक विरोधी कार्रवाई तथा उसके देशव्यापी असर का विरोध किया गया. मौके पर महेश कुमार सिंह, गोपाल महतो, दिलमुनी उरांव, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, राजकुमार टोप्पो, विनोद भगत, जगलाल उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
किस्को. लगातार बारिश से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी नदी-तालाब उफान पर है, घरों के आसपास भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से डीडीटी छिड़काव को लेकर कोई पहल नहीं होने से मच्छरों की रोकथाम नहीं हो पा रही है. लगातार बारिश से धान की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है, फसलों में कीड़ा लगना शुरू हो चुका है. वहीं धूप नहीं निकलने से सब्जी की खेती नहीं हो पा रही है. लगातार बारिश से पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है. पानी का जलस्तर ऊपर आ जाने से बोरिंग व चापाकल से अपने आप पानी निकलने लगा है. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन बारिश होने से जलस्तर बढ़ गयी है. वहीं, धूप नहीं निकलने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

