फोटो जागरूकता अभियान चलाती स्वयं सहायता समूह की महिलाएंलोहरदगा. जिला में निषिद्ध मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव और दुरुपयोग को रोकने के लिए नगर परिषद लोहरदगा की ओर से शुक्रवार को महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा रघुनंदन लेन व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें लोगों को नशा के दुष्प्रभाव, नशीली दवाईयों का दुरुपयोग, नशा के उपरांत होनेवाली शारीरिक समस्याओं, आर्थिक समस्याओं आदि बिंदुओं से अवगत कराया गया
लो..बाइक के चक्के में साड़ी फंसी, गिरने से दोनों घायल
भंडरा. भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़हा गांव निवासी शिवकुमार भगत, सुमंति कुमारी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी बीच नंदिनी पुल के पास सुमंति कुमारी की साड़ी मोटरसाइकिल में फंस गयी. जिसके कारण शिवकुमार एवं सुमंति दोनों घायल हो गये. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया..लो..भौरे के हमले से बच्चा घायल
भंडरा. आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े बच्चे को भौरे ने द्वारा हमला करने से घायल कर दिया. घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. बच्चे के पिता राजेंद्र लोहरा ने बताया कि उसका बेटा अभय लोहरा आम के बगीचा में आम खाने के उद्देश्य से आम के पेड़ में चढ़ा था, इसी दौरान भौरे ने अभय लोहार पर हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

