9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ

सेन्हा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सेन्हा में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, स्वस्थ महिला, सशक्त समाज, विकसित भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का देशव्यापी ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर से किया. डॉ संजीत आनंद ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज की नींव है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण, फिटनेस, निवारक और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है. इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में शिविर आयोजित किये जायेंगे. महिलाओं को केंद्र में रखकर बीमारियों की समय पर पहचान, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, टीबी, एनीमिया, सिकल सेल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गर्भावस्था जांच, टीकाकरण, पोषण, किशोरियों के लिए पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, मोटापा नियंत्रण, रक्तदान जागरूकता, एनसीडी जांच और अन्य स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया जायेगा. मौके पर अमित कुमार, सतीश यादव, राजकुमार महतो, निशांत आरुणि, कंचन कुमारी, मंसूर अंसारी, आलोक गुप्ता समेत ग्रामीण महिलाएं और स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थे. कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाकर परिवारों को सशक्त बनाने और विकसित भारत की दिशा में योगदान देने का प्रयास किया गया. लोगों ने भक्तिभाव से की भगवान विश्वकर्मा की पूजा

कैरो़ प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. लोगों ने अपने वाहनों, मशीन दुकान, हार्डवेयर, मोटरसाइकिल गैरेज आदि की साफ-सफाई कर उन्हें सजाया और विधिवत पूजा की. खासकर पावर ग्रिड कैरो, फ्लावर मिल, पेट्रोल पंप और वेल्डिंग दुकानों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. मौके पर मजूल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, बैकुंठ शुक्ला, विकास उरांव, सूरज मुंडा, राधेश्याम साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel