10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश में ढहा कच्चा घर, अबुआ आवास योजना से मिली मदद

तेज बारिश में ढहा कच्चा घर, अबुआ आवास योजना से मिली मदद

लोहरदगा़ जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे घरों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सेन्हा प्रखंड के सेन्हा बरवाटोली गांव में जीतू उरांव का कच्चा खपरैल घर मंगलवार की शाम तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया. बताया गया कि घर पहले से ही जर्जर हालत में था. वर्ष 2024 में भी घर के पश्चिमी हिस्से की दीवार गिर चुकी थी, इसके बाद पीड़ित ने बीडीओ को आवेदन देकर अपनी स्थिति से अवगत कराया था. जानकारी के अभाव में गरीब परिवार के आठ सदस्य अभी भी उसी जर्जर घर में रहने को मजबूर थे. मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण घर का शेष भाग भी गिर गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में बीडीओ संग्राम मुर्मू ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा घर क्षति की सूचना दी गयी थी. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास योजना के तहत लाभुक को मकान निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त की राशि लाभुक के खाते में डाल दी गयी है, लेकिन जानकारी के अभाव में लाभुक परेशान था. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में जैसे ही कोई आवेदन प्राप्त होता है, त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता उपलब्ध करायी जाती है. प्रखंड कार्यालय की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जरूरतमंद परिवारों को समय पर योजना का लाभ मिल सके और वे सुरक्षित आवास में जीवन व्यतीत कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel