ePaper

कुड़ू : मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, पथराव में सात घायल

25 Jan, 2026 7:50 pm
विज्ञापन
कुड़ू : मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, पथराव में सात घायल

कुड़ू : मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष, पथराव में सात घायल

विज्ञापन

कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू थाना क्षेत्र के उडुमुड़ू बारीडीह गांव में रविवार को मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में झड़प हो गयी. जिसके बाद जमकर हुई पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल राधेश्याम साहू, सूरज साहू और पवन कुमार को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं कमरूल हसन, जमाल अंसारी, अभिषेक और अंकित का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक पक्ष का वाहन दूसरे पक्ष के घर से सट गया था. उस वक्त ग्रामीणों की पहल पर मामला सुलझा लिया गया था. लेकिन इसके बाद रविवार की सुबह में जब दो ग्रामीण जमाल अंसारी व कमरूल हसन बाइक से कुड़ू बाजार आ रहे थे, तो कथित तौर पर कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैली और देखते-देखते दोनों पक्ष तलवार और लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने हो गये. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. प्रशासन की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा : इधर, तनाव की सूचना पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, एसपी सादिक अनवर रिजवी, एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अफवाहों के कारण तीन बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. फिर अपराह्न में पंचायत सचिवालय में दोनों पक्षों की बैठक हुई, जिसमें शांति बहाली के लिए दोनों समुदायों के 10-10 लोगों की समन्वय समिति बनायी गयी. कानून तोड़नेवालों पर होगी कार्रवाई : एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि मामूली विवाद को अफवाहों के जरिये भड़काने की कोशिश की गयी है. गांव में अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल कैंप कर रहा है. कानून तोड़ने वालों और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें