19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्ति मुहिम के तहत लोहरदगा में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

नशामुक्ति मुहिम के तहत लोहरदगा में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

लड़कों और लड़कियों के समूह में मंजुरमति हाई स्कूल की टीम विजेता रही फोटो कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करती मनोज्ञा पांडेय प्रतिनिधि, लोहरदगा झारखंड में मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए झारखंड सरकार की पारिवारिक संकल्प मुहिम के अंतर्गत लोहरदगा के मंजुरमति हाइ स्कूल में नशामुक्ति जीवन हमारा के उपलक्ष्य में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल नौ टीमों ने भाग लिया. इनमें मंजुरमति हाइ स्कूल, डीएवी स्कूल, दे बोर्डिंग सेंटर लोहरदगा, खेलो इंडिया सेंटर और लोहरदगा जिला प्रशासनिक एथलेटिक्स सेंटर के बच्चे शामिल थे. इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के समूह में मंजुरमति हाई स्कूल की टीम विजेता रही. इसके अलावा, जूनियर लड़कों में मंजुरमति हाई स्कूल की टीम उपविजेता रही और लड़कियों में खेलो इंडिया सेंटर की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. इस सफल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मदन मोहन पांडे, मंजुरमति हाई स्कूल की प्रिंसिपल मनोज्ञा पांडे, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा एवं खेल सहायक लखन राम, मधु तिर्की, जिला खेल समन्वयक राष्ट्रीय रेफरी प्रकाशित मिंज, शिल्पी कुमारी, मंजूरमती हाई स्कूल के खेल शिक्षक राम स्वरूप प्रसाद, लोहरदगा डीएमटी के एथलेटिक्स कोच व प्रशिक्षक विकास कुमार महतो, दशय उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel