सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला के पीएम श्री नवोदय विद्यालय जोगना के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम को रोशन किया है. सीबीएसइ द्वारा आयोजित विज्ञान की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में अक्सा फिरदौस 86.6 प्रतिशत, सफीक अंसारी को 85.6 प्रतिशत, अंशुमा कुमारी को 85.4 प्रतिशत, खुशबू कुमारी को 85.2 प्रतिशत और मुकेश कुमार को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.वाणिज्य में नेहा कुमारी को 81.4 प्रतिशत, शिवानी कुमारी को 79.8 प्रतिशत, प्रिया कुमारी को 79.2 प्रतिशत, कृष्ण कुमार मांझी को 79 प्रतिशत और शुभम राम को 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है.छात्र छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अवनीश चन्द्र झा और शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

