23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में कुरैशी समाज का सिर्फ एक संगठन है जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत : इकबाल कुरैशी

झारखंड में कुरैशी समाज का सिर्फ एक संगठन है जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत : इकबाल कुरैशी

लोहरदगा़ जमीयतुल कुरैश पलामू के जिला अध्यक्ष इकबाल कुरैशी जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड के कार्यालय पहुंचे़ यहां जमीयतुल कुरैश लोहरदगा के सदर नेहाल कुरैशी और सेक्रेटरी यासीन कुरैशी की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए इकबाल कुरैशी ने कहा कि झारखंड में कुरैशी समाज का प्रदेश स्तर का सिर्फ एक संगठन है जिसका नाम जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड है और जिसके प्रदेश अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी, सचिव मुमताज कुरैशी और कोषाध्यक्ष हाजी तौफीक कुरैशी है़ं इसके अलावा झारखंड में कुरैशी बिरादरी का कोई भी संगठन नहीं है. 24 जून को जो चुनाव हुआ है और जिसमें चुन कर जो पदाधिकारी आये हैं उसी को पूरे झारखंड के कुरैशी बिरादरी अपना समर्थन देती है़ बीते नौ अगस्त को मुजीब कुरैशी के द्वारा कुरैशी समाज के कुछ लोगों को बहला फुसलाकर एक डुप्लीकेट संगठन बनाने की कोशिश की गयी और उसमें मुझे भी उपाध्यक्ष के रूप में चुनाव में खड़ा किया गया फिर मेरे विरोध में दूसरे प्रत्याशी को खड़ा करके मुझे हराने की कोशिश की गयी मेरे विरोध करने पर उन लोगों ने मेरे मोबाइल पर सर्टिफिकेट भेज कर मुझे उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की जिसका मैं विरोध करता हू़ं उन्होंने यह भी कहा कि उनसे पुनः चुनाव कराने के नाम पर लगभग दो लाख रुपये भी खर्च करा दिया गया़ उन्होंने मुजीब कुरैशी के संगठन को फर्जी बताते हुए जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड जिसका 24 जून 2025 को चुनाव हुआ है उसे पूरे पलामू जिला अपना समर्थन दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel