लोहरदगा. तेली धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एक-दूसरे को होली की बधाई देकर तथा गुलाल लगाकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो शिव दयाल साहू ने कहा कि होली साल में एक बार आता है. इस दिन दुश्मन को भी होली का रंग लगाने से वह भी खुशी खुशी गले मिल जाता है. इसी प्रकार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज साहू ने भी होली की शुभकामनाएं सभी को रंग गुलाल लगाकर दिया. मंच का संचालक बलराम साहू ने किया. मौके पर संरक्षक सह कोर कमिटी संयोजक प्रो शिवदयाल साहू, संरक्षक लखपति साहू, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज साहू, सुरेंद्र प्रसाद साहू, अजय कुमार मधुर, सतनारायण साहू, बलराम साहू, अरुण कुमार, राम कुमार साहू, बजरंग साहू, सुदेश्वर साहू, अशोक कुमार साहू ,सुमित कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, लखन साहू, नंदकिशोर साहू, शत्रुघ्न साहू, विलास साहू, नरेश साहू ,संदीप साहू, राजकुमार साहू के अलावा तेली समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है