किस्को. हिसरी नवयुवक संघ के तत्वावधान में हिसरी उर्दू मध्य विद्यालय मैदान में दशहरा जतरा का आयोजन पूर्व उपमुखिया मनोज उरांव के नेतृत्व में किया गया. जतरा में आसपास के कई गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया और परंपरागत ढोल-नगाड़ों की थाप पर आदिवासी संस्कृति की झलकियां पेश कीं. लोग पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आये. जतरा स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. पुलिस टीम ने उत्सव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया. पूर्व उपमुखिया ने कहा कि जतरा आपसी भाईचारा बढ़ाने और संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

