भंडरा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने गुरुवार को भंडरा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर कृषि विभाग की योजनाओं जैसे एनएफएसएम, बिरसा फसल विस्तार योजना और बीज विनिमय योजना की समीक्षा की गयी. उन्होंने पीवीटीजी व टाना भगत समूह के किसानों के बीच बीज वितरण कराने तथा केसीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा के तहत पशु शेड, मेढ़बंदी, टीसीबी, मिट्टी मोरग, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही पशुपालन और गव्य विकास योजनाओं में लाभुकों का चयन शीघ्र करने को कहा गया. प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास और पीएम जनमन योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. उपायुक्त ने पंचायत समिति की आबद्ध व अनाबद्ध निधियों से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए बेहतर योजना चयन को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता व ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. शिक्षा विभाग को छह वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और उच्च कक्षाओं में 100% ट्रांजिशन के निर्देश दिये गये. स्वच्छता विभाग को वन स्टार गांवों को थ्री स्टार व फाइव स्टार में परिवर्तित करने तथा पेयजल विभाग को साफ पानी से वंचित परिवारों के लिए योजना बनाने और जलकर समिति का गठन का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच व आपदा से संबंधित अभिलेखों को समय पर जिला भेजने की बात कही गयी. बैठक में भूमि म्युटेशन की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार, मनोज कुमार, डॉ संजय कुमार, नितलेंद्र कुमार, राम विजय खलखो, रेहान अंसारी सहित सभी प्रखंड व आंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

