कुड़ू. प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा ने शुक्रवार को टाटी व जीमा पंचायत का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
टाटी पंचायत में उन्होंने आम बागवानी योजना, बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना, सिंचाई कूप खुदाई व गाय शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने पंचायत सचिव खैरूल खान व मनरेगा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सिंचाई कूप की खुदाई का कार्य मॉनसून आने से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये तथा जमीन लेवल तक पटाई कार्य सुनिश्चित किया जाये, ताकि बारिश के समय कोई क्षति न हो. बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के अंतर्गत प्रस्तावित आम बागवानी के लिए खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है. बीडीओ ने कहा कि बारिश शुरू होते ही फलदार पौधों का रोपण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए और इसके लिए सारी तैयारी पहले से कर ली जाये. इसके अलावा जीमा पंचायत में नवनिर्मित मवेशी शेड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधूरे कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक सप्ताह के भीतर मवेशी शेड निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव खैरूल खान, अवध बिहारी ओझा, दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व स्थानीय कर्मी मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है